कोरोना:अमेरिकन स्क्रीनराइटर टैरेंस मैकनली की हुई मौत

मुंबई.दुनियाभर में जानलेवा कोरोनावायरस के कारण लोग डरे हुए है। दुनिया के कई देशो में इस वायरस के कारण लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। मनोरंजन इंडस्ट्री के कई स्टार्स भी एस वायरस से संक्रमित

Loading

मुंबई.दुनियाभर में जानलेवा कोरोनावायरस के कारण लोग डरे हुए है। दुनिया के कई देशो में इस वायरस के कारण लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है। मनोरंजन इंडस्ट्री के कई स्टार्स भी एस वायरस से संक्रमित हो चुके है। इसी बीच खबर मिली है कि अमेरिकन स्क्रीनराइटर टैरेंस मैकनली की कोरोनावायरस के कारण मौत हो गयी है। टैरेंस मैकनली 81 साल के थे।

मिली हुई जानकारी के मुताबिक टैरेंस मैकनली ने मंगलवार को फ्लोरिडा के अस्पताल में निधन हो गया । बता दे कि, टैरेंस मैकनली लंग कैंसर के सर्वाइवर थे। कैंसर से जंग जीतने के बाद वह कोरोना को मात नही दे पाए। टैरेंस मैकनली ने लगभग 60 साल इंडस्ट्री में काम किया था। उनको the bard of American theater भी कहा जाता था। टैरेंस को एमी और टोनी अवॉर्ड्स भी मिल चुके है। टैरेंस मैकनली के निधन की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होते ही उनके फैन्स ने दुख जता रहे है।