Corona Free
File Photo

Loading

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस विकराल रूप लेता जा रहा हैं. रोजाना नए मामलों का रिकॉर्ड बनता जा रहा हैं. रोजाना हजारों की संख्या में नए मामले आ रहे हैं, जो रिकॉर्ड भी बनाते जारहे हैं. लेकिन इसी बीच  राहत भरी ख़बर भी आई, पिछले 24 घंटे में 11264 लोग कोरोना से ठीक होकर  अपने  घर जा चुके हैं. एक दिन में एक साथ इतने लोगों का एक साथ ठीक होने एक रिकॉर्ड हैं.

रिकवरी रेट पंहुचा 47.40 प्रतिशत पर 

शुक्रवार को 11,264 लोगों के ठीक होने के बाद रिकवर लोगों की संख्या 82,370 पहुंच गई हैं. जिसके बाद देश में रिकवरी रेट 41.89 से बढ़कर 47.40 हो गई हैं. मौजूदा स्थिति को देखे तो ठीक होने वालों के प्रतिशत में रोजाना बढ़ोतरी हो रही हैं, जो  बेहद सुखद बात हैं. लॉक डाउन लगते समय यानी 25 मार्च को रिकवरी रेट 7.1 थी, जो आज 30 मई को 47.40 पहुंच गई हैं. 

एक दिन में आये 7964 नए मामले
भारत में कोरोना किस तेजी से बढ़ रह हैं, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता हैं कि पिछले 24 घंटो में देश के अंदर 7964 नए मामले आए हैं. इसी के साथ 265 लोगों की मौत भी हुई हैं. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 173, 763 हो गई हैं. अब तक एक दिन में आए नए मामलों और मौतों में सबसे ज्यादा हैं. 

जांच का भी बना रिकॉर्ड
संक्रमितों का पता लगाने जाँच में भी एक रिकॉर्ड बन गया हैं. पिछले एक दिन में देश के अंदर 127,761 टेस्ट हुए हैं. जो अपने आप में रिकॉर्ड हैं. अभी तक भारत में 3,611,599 टेस्ट किए जा चुके हैं. वहीं सरकार ने आने वाले दिनों में रोजाना देढ़ लाख टेस्ट करने का दावा दिया हैं.