पुडुचेरी में कोरोना के सामने आये 1,321 नए मामले, 27 मरीजों की मौत

    Loading

    पुडुचेरी : केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी (Union Territory of Puducherry) में पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 (Covid-19) के 1,321 नए मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या एक लाख के करीब पहुंच गयी जबकि इस दौरान 27 मरीजों की मौत हो गयी। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को इस बात की जानकारी दी। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग (Health and Family Welfare Department) के निदेशक एस. मोहन कुमार ने बताया कि एक दिन में कोविड-19 के 27 मरीजों की मौत होने से प्रदेश में इस महामारी से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 1,435 हो गयी है।

    कोविड-19 के नए मामलों में पुडुचेरी क्षेत्र में सर्वाधिक 1,030 मामले सामने आए जबकि कराईकल में 220, यानम में 53 और माहे में कोरोना वायरस संक्रमण के 18 मामले दर्ज किए गए। नए मामलों के सामने आने के साथ ही प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 99,540 हो गयी है। पुडुचेरी में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 14,842 हो गयी है। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण की दर घटकर 14.62 प्रतिशत हो गयी है।

    स्वास्थ्य विभाग के निदेशक ने बताया कि कोविड-19 से ठीक होने की दर 83.65 प्रतिशत जबकि मृत्यु दर 1.44 प्रतिशत बनी हुई है। पिछले 24 घंटे के दौरान कोविड-19 के 1,903 मरीज ठीक भी हुए हैं। मोहन कुमार ने बताया कि अब तक 83,263 मरीज इस जानलेवा वायरस से ठीक हो चुके हैं। पुडुचेरी में अब तक 1,42,295 लोग कोविड-19 रोधी टीके की खुराक ले चुके हैं।