Maximum 38,902 cases a day, 6,77,422 people recover in the country
File Pic

Loading

नई दिल्ली. भारत में एक दिन में कोविड-19 के 19,459 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 5,48,318 हो गए हैं। वहीं 380 और लोगों की मौत होने से मृतक संख्या बढ़कर 16,475 हो गई। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार यह लगातार छठा दिन है जब कोरोना वायरस संक्रमण के 15 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। देश में एक जून के बाद 3,57,783 मामले सामने आए हैं। मंत्रालय द्वारा अद्यतन आकंड़ों के अनुसार अभी 2,10,120 लोगों का इलाज चल रहा है जबकि 3,21,722 लोग ठीक हो चुके हैं। वहीं एक मरीज देश से बाहर चला गया है। अधिकारी ने कहा, ‘‘इस प्रकार अभी तक 58.67 प्रतिशत मरीज ठीक हो चुके हैं।” कुल पुष्ट मामलों में विदेशी नागरिक भी शामिल हैं।(एजेंसी)