25-year-old jeweler Harshit Bansal of Uttar Pradesh broke all the world records, made 12,638 diamond studded ring, see photos

Loading

मुंबई: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के एक 25 साल के ज्वेलर (Jeweler) ने ऐसी डायमंड रिंग (Diamond Ring) बनाई है जिसने विश्व के सारे रिकॉर्ड (World Record) तोड़ और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Record) में जगह बना ली है। हर्षित बंसल (Harshit Bansal) ने 12,638 डायमंड (Diamonds) से बनाई गई इस अंगूठी का नाम मैरीगोल्ड-द रिंग ऑफ प्रॉस्पेरिटी (Marigold – The Ring of Prosperity) दिया है। लेकिन अभी तक अपनी अमूल्य डिजाइन को बेचने की कोई योजना नहीं है।

25 साल के ज्वेलर ने बनाई रिंग   25 साल के ज्वेलर ने बनाई रिंग/ Photo: AFP/Renani Jewels 

चंकी सर्कुलर बैंड की इस रिंग का वजन 165 ग्राम के करीब है। रिपोर्ट्स के अनुसार, हर्षित ने बताया है कि यह पहनने में खूबसूरत और कम्फ़र्टेबल है। चंकी सर्कुलर बैंड की इस रिंग का वजन 165 ग्राम के करीब है। रिपोर्ट्स के अनुसार, हर्षित ने बताया है कि यह पहनने में खूबसूरत और कम्फ़र्टेबल है। Photo: AFP/Renani Jewels

हर्षित ने कहा कि, यह उनका एक ड्रीम प्रोजेक्ट था। शुरुआत में उन्होंने सोचा था कि वो रिंग में 10,000 से ज़्यादा हीरे जड़ेंगे लेकिन बाद में उन्होंने अपने डिज़ाइन को चेंज कर नया डिज़ाइन तैयार किया और इसमें 12,638 डिमांड्स जड़ दिए।   हर्षित ने कहा कि, यह उनका एक ड्रीम प्रोजेक्ट था। शुरुआत में उन्होंने सोचा था कि वो रिंग में 10,000 से ज़्यादा हीरे जड़ेंगे लेकिन बाद में उन्होंने अपने डिज़ाइन को चेंज कर नया डिज़ाइन तैयार किया और इसमें 12,638 डिमांड्स जड़ दिए। Photo: AFP/ Renani Jewels

8 लेयर वाली फूल-नुमा डिज़ाइन की इस रिंग में छोटे और खूबसूरत हीरे लगे हैं जो इसे और भी यूनिक बनाते हैं। 8 लेयर वाली फूल-नुमा डिज़ाइन की इस रिंग में छोटे और खूबसूरत हीरे लगे हैं जो इसे और भी यूनिक बनाते हैं। Photo: AFP/ Renani Jewels

हर्षित ने कहा कि उन्हें इसका आइडिया सूरत में ज्वेलरी डिज़ाइन की पढ़ाई करते समय दो साल पहले आया था जिसके बाद उन्होंने इस पर काम करना शुरू किया। हर्षित ने कहा कि उन्हें इसका आइडिया सूरत में ज्वेलरी डिज़ाइन की पढ़ाई करते समय दो साल पहले आया था जिसके बाद उन्होंने इस पर काम करना शुरू किया। Photo: AFP/Renani Jewels

बता दें कि, गिनीज द्वारा निर्धारित पिछला रिकॉर्ड भी भारत में ही दर्ज था। पिछले रिकॉर्ड एक अंगूठी में 7,801 हीरे थे।   बता दें कि, गिनीज द्वारा निर्धारित पिछला रिकॉर्ड भी भारत में ही दर्ज था। पिछले रिकॉर्ड एक अंगूठी में 7,801 हीरे थे। Photo: AFP/ Renani Jewels