Corona Updates: About 900 employees of the US Intelligence Service have been hit by Corona so far
प्रतीकात्मक तस्वीर

Loading

नई दिल्ली. भारत (India) में एक दिन में कोविड-19 (Covid-19) के 43,893 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 79,90,322 हो गए। वहीं 508 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,20,010 हो गई। मंत्रालय के सुबह आठ बजे जारी अद्यतन आंकडों के अनुसार अब तक देश में 72,59,509 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और इस हिसाब से संक्रमण से स्वस्थ होने की राष्ट्रीय दर 90.85 प्रतिशतत हो गई है। वहीं संक्रमण से मृत्यु दर 1.50 प्रतिशत है।

इसके अनुसार यह लगातार छठा दिन है जब उपचाराधीन लोगों की संख्या सात लाख के नीचे बनी हुई है। देश में अभी 6,10,803 लोगों का कोरोना वायरस (Corona Virus) संक्रमण का इलाच चल रहा है, जो कुल मामलों का 7.64 प्रतिशत है। भारत में सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख के पार चली गई थी, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितम्बर को संक्रमितों की संख्या 40 लाख से ऊपर चली गई थी।

मामले 16 सितम्बर को 50 लाख के पार, 28 सितम्बर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख के पार चले गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 27 अक्टूबर तक कुल 10,54,87,680 नमूनों की कोविड-19 की जांच की गई, जिनमें से 10,66,786 नमूनों का परीक्षण सोमवार को ही किया गया।(एजेंसी)