513 domestic flights operational in the country on Friday, 39,969 passengers traveled: Puri

Loading

नई दिल्ली. देश में शुक्रवार यानी 29 मई को 513 घरेलू उड़ानों का परिचालन किया गया, जिनमें 39,969 यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को यह जानकारी दी। कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लागू लॉकडाउन की वजह से देश में दो माह तक घरेलू उड़ानों का परिचालन बंद था। बृहस्पतिवार तक कुल 1,827 घरेलू उड़ानों का परिचालन हुआ था। सोमवार को 428, मंगलवार को 445, बुधवार को 460 और बृहस्पतिवार को 494 उड़ानों का परिचालन किया गया।

पुरी ने शनिवार को ट्वीट किया, ‘‘पांचवें दिन 29 मई को रात 11:59 बजे तक कुल 513 उड़ानें रवाना हुईं। इनमें 39,969 लोगों ने यात्रा की। ” विमानन उद्योग के सूत्रों ने कहा कि लॉकडाउन से पहले भारतीय हवाईअड्डों पर प्रतिदिन 3,000 घरेलू उड़ानों का परिचालन होता था। नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के आंकड़ों के अनुसार फरवरी में प्रतिदिन घरेलू उड़ानों के यात्रियों की संख्या 4.12 लाख थी। उस समय देश में लॉकडाउन नहीं था। पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना और तमिलनाडु के हवाई अड्डों को सीमित घरेलू उड़ानों के परिचालन की अनुमति दी गई है।

कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बीच ये राज्य अधिक उड़ानें नहीं चाहते हैं। आंध्र प्रदेश में घरेलू उड़ान सेवाएं मंगलवार को और पश्चिम बंगाल में बृहस्पतिवार को शुरू हुईं। घरेलू उड़ान सेवाएं शुरू होने के बाद सात अलग-अलग उड़ानों में 16 कोरोना वायरस संक्रमित यात्री मिले हैं। इनमें इंडिगो से यात्रा करने वाले 13 यात्री भी शामिल हैं। (एजेंसी)