Unknown genes have been identified in Corona: study

Loading

नयी दिल्ली. देश में कोरोना(Corona) वायरस संक्रमण के 63,371 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 73,70,468 हो गई। वहीं इस खतरनाक वायरस की वजह से पिछले 24 घंटे में 895 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों में बताया गया कि देश में अब 64 लाख से ज्यादा मरीज संक्रमण मुक्त हो गए हैं।

इसके साथ ही स्वस्थ होने की दर 87.56 फीसदी हो गई। वहीं संक्रमण से अब तक 1,12,161 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में इलाज करा रहे कोविड-19 मरीजों की संख्या पिछले आठ दिन से लगातार नौ लाख से नीचे है। आंकड़ों के अनुसार अभी देश में 8,04,528 मरीजों का इलाज चल रहा है, जो कि कुल संक्रमित मामलों का 10.92 फीसदी है। वहीं स्वस्थ होने वालों की संख्या बढ़कर 64,53,779 है। कोविड-19 से मृत्यु दर 1.52 फीसदी है।

मंत्रालय ने कहा, ‘‘ भारत दुनिया के ऐसे देशों में से एक हैं, जहां प्रति 10 लाख की जनसंख्या पर कोविड-19 से मरने वालों की संख्या कम है। अभी यह 80 है।” भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे जबकि 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख को पार कर गया। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 15 अक्टूबर तक 9,22,54,927 नमूनों की जांच हुई, जिनमें से बृहस्पतिवार को 10,28,622 नमूनों की जांच हुई।