Corona Death in Yavatmal
file

    Loading

    नई दिल्ली: कोरोना वायरस (Corona Virus) की दूसरी लहर (Second Wave) ने देश में खूब तांडव मचाया। इस दौरान लाखों लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। जिसमें स्वास्थ्य कर्मी, डॉक्टर और फ्रंट लाइन वर्कर भी शामिल है। बुधवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (Indian Medical Association) ने बताया कि, “कोरोना की दूसरी लहर में देश भर में 730 डॉक्टरों की मौत हुई है, जिसमें अकेले बिहार (Bihar) में 115 की जान गई है।”

    आईएमए द्वारा जारी आकड़ो के अनुसार, 25 राज्यों में हुई इन मौतों में बिहार प्रथम क्रमांक पर है। उसके बाद राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा डॉक्टर मरे हैं, जिनकी संख्य 109 है। इसके बाद उत्तर प्रदेश में 79, पश्चिम बंगाल 62, राजस्थान 43, झारखंड 39 और आंध्रप्रदेश 38 शामिल है। इसी के साथ अन्य राज्यों में भी डॉक्टरों की जान गई है।