File Pic
File Pic

    Loading

    नई दिल्ली: कोरोना वायरस को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस वार्ता का आयोजन किया। जिसमें जानकारी देते हुए अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव लव अग्रवाल ने कहा, “देश में कोरोना वायरस के मामलों का जो पीक था, उसमें 91% गिरावट हुई है।”

    उन्होंने कहा, “पिछले कुछ हफ़्तों से मामलों में लगातार कमी हो रही है जिन ज़िलों में रोज़ 100 से ज़्यादा नए केस आ रहे थे, जहां 4 मई के हफ़्ते में ऐसे ज़िले 531 थे, वो संख्या 2 जून को घटकर 262 ज़िले रह गई और अब 111 ज़िले ही ऐसे हैं जहां रोज़ 100 से ज़्यादा मामले आ रहे हैं।”

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “भारत के चरम पर पहुंचने के बाद से मामलों में लगातार गिरावट आई है, जिसमें जिलों में मामलों में प्रगतिशील कमी भी शामिल है। रिकवरी दर 96.9% है।”

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि, “कुल 27.27 करोड़ लोगों ने वैक्सीन की पहली खुराक और 5.84 करोड़ लोगों ने वैक्सीन की दूसरी खुराक से कवर किया गया है।” उन्होंने कहा, “1 मई से 24 जून को ग्रामीण इलाकों में वैक्सीन की कवरेज 9.72 करोड़ डोज़ है जो कि 56% है और शहरी इलाकों में वैक्सीन की कवरेज 7.68 करोड़ डोज़ है जो कि 44% है।”

    स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “दुनिया में प्रशासित कुल वैक्सीन खुराक में भारत एक अलग बढ़त ले रहा है। अमेरिका को पीछे छोड़ते हुए भारत को 32 करोड़ के बेंचमार्क तक पहुंचने में 163 दिन लगे। अमेरिका को लगे 193 दिन।”

    उन्होंने कहा, “अप्रैल में कुल 8.99 करोड़ वैक्सीन की डोज़ दी गईं, मई में 6.1 करोड़ डोज़ और जून में अब तक वैक्सीन की 10.75 करोड़ डोज़ दी जा चुकी है। वैक्सीनेशन की नई नीति के समय से हम प्रतिदिन औसतन 57.68 लाख डोज़ उपलब्ध कर पा रहे हैं।”