A stunt in a fast-moving car turns costly for three youths, police initiate action

Loading

मुंबई: चलती कार (Car) में मुंबई (Mumbai) के हाईवे (Highway) पर खतरनाक स्टंट (Dangerous Stunt) करना तीन युवकों उस वक्त भारी पड़ गया जब इनकी करतूत का एक वीडियो (Video) मुंबई पुलिस (Mumbai Police) के हाथ लग गया। इस वीडियो के सामने आने के बाद मुंबई पुलिस ने कार रजिस्ट्रेशन की पूरी डिटेल्स निकाल इनके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है।

दरअसल, जो वीडियो पुलिस के सामने आया है उसमें देखा जा सकता है कि, कार में मौजूद तीन में दो युवक तेज़ रफ़्तार से चल रही कार की खिड़कियों पर बैठे हैं और उनके हाथों में शराब की बोतल हैं। बताया जा रहा है कि घटना मंगलवार देर रात 1:30 बजे के आसपास की है। 

रिपोर्ट्स के अनुसार, कार चला रहे युवक की पहचान अनिरुद्ध जगदाले हुई है जबकि वीडियो में दिखाई दे रहे दो युवकों की पहचान अरबाज़ सैयद (24) और दीपक सिकरिया (23) हुई है। अनिरुद्ध को वकोला पुलिस स्टेशन बुलाया गया था  लेकिन उसने पूछताछ में पहले तो घटना के बारे में साफ इनकार कर दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने अनिरुद्ध को उसके घर से गिरफ्तार किया।