corona
PTI Photo

    Loading

    तिरूवंनतपुरम. कोरोना वायरस (Coronavirus) की तीसरी लहर (Third Wave) से केरल (Kerala) में लगातार हालत बिगड़ते जा रहे हैं। एक दिन की राहत के बाद राज्य में कोरोना ने फिर कोहराम मचाया है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा जारी किए आकड़ो के अनुसार पिछले 24 घंटे में 23 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं, जबकि 148 लोगों की मौत दर्ज की गई।

    स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 23 हजार 676 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 148 मरीजों की संक्रमण से मौत हो गई। नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 34 लाख 49 हजार 149 और मृतकों की संख्या 17 हजार 103 हो गई है। राज्य में पॉजिटिविटी रेट 11.87% दर्ज किया गया।

    हालांकि अच्छी बात यह रही कि राज्य में पिछले 24 घंटे में 15 हजार 626 लोग कोरोना वायरस से ठीक होकर घर लौटे हैं। जिसके बाद राज्य में कोरोना से ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 32 लाख 58 हजार 310 हो गई है। फिलहाल राज्य में 1 लाख 73 हजार 221 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है।

    पिछले पांच दिनों के आंकड़ों पर डाले एक नजर

    1. सोमवार 2 अगस्त को 13 हजार 984 मामले और 118 कोरोना मरीजों की मौत
    2. रविवार 1 अगस्त को 20 हजार 728 मामले और 56 कोरोना मरीजों की मौत
    3. शनिवार 31 जुलाई को 20 हजार 624 मामले और 80 कोरोना मरीजों की मौत
    4. शुक्रवार 30 जुलाई को 20 हजार 772 मामले और 116 कोरोना मरीजों की मौत
    5. गुरुवार 29 जुलाई को 22 हजार 064 मामले और 128 कोरोना मरीजों की मौत