Election Commission

Loading

नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी स्थित निर्वाचन सदन में करीब तीन महीने बाद सोमवार को पहली बार पूर्ण निर्वाचन आयोग की बैठक हुई। इसमें मुख्य निर्वाचन आयुक्त और दो निर्वाचन आयुक्त शामिल थे। आयोग ऑनलाइन बैठकों का आयोजन कर रहा था, क्योंकि मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा मार्च के शुरुआत में अमेरिका की यात्रा पर गए थे और लॉकडाउन की वजह से वहीं फंस गए थे। अरोड़ा हाल में भारत लौटें हैं और सोमवार को दफ्तर आने से पहले अनिवार्य पृथकवास में गए थे।

ऑनलाइन बैठक के जरिए महाराष्ट्र में विधान परिषद के चुनाव की इजाजत देने का अहम फैसला किया गया था, जिससे उद्धव ठाकरे के लिए मुख्यमंत्री बनने के छह महीने के अंदर राज्य विधानमंडल का सदस्य बनने का रास्ता प्रशस्त हो गया था। एक प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को हुई बैठक में आयोग के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हुए थे। उन्होंने ट्विटर पर इसकी तस्वीर साझा की । (एजेंसी)