Congress welcomed the decision to ban the Chinese app, and demanded effective action

Loading

अहमदाबाद. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने शुक्रवार को गुजरात सरकार को किसानों की भूमि अधिग्रहित करने के मुद्दे पर आड़े हाथ लिया और आरोप लगाया कि भरूच जिले में एक राजमार्ग परियोजना के लिए किसानों की भूमि का जबरदस्ती अधिग्रहण किया गया तथा उन्हें मुआवजा भी कम दिया गया। यह मुद्दा भरूच जिले के अंकलेश्वर के निकट ओल्ड दीवा गांव में भूमि अधिग्रहण से जुड़ा है।

वडोदरा-मुंबई एक्सप्रेस राजमार्ग परियोजना के लिए सरकार ने यहां की जमीन अधिग्रहित की है। गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को भेजे पत्र में पटेल ने आरोप लगाया कि 11 जून को पुलिस ने जमीन अधिग्रहण तथा अपर्याप्त मुआवजे के विरोध में शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे 35 किसानों को हिरासत में ले लिया। पत्र में आगे लिखा कि इसके बाद अधिकारियों ने विवादित भूमि को जबरदस्ती अधिग्रहित कर लिया जिससे खेतों में खड़ी फसल को बहुत नुकसान पहुंचा।