anil-vij

Loading

हरियाणा. अभी आ रही खबर के अनुसार हरियाणा  (Haryana) के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Anil Vij) भी अब कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। गौरतलब है कि बीते 20 नवम्बर को ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से बचाव के लिए स्वदेश विकसित संभावित टीके कोवैक्सिन (Covicin) की परीक्षण खुराक (Trial Dose) दी गई थी । टीके के तीसरे चरण के परीक्षण के लिए स्वैच्छिक रूप से आगे आने वाले वह राज्य के पहले व्यक्ति थे ।

खुद के कोरोना संक्रमित होने की जानकारी देते हुए उन्होंने ट्वीट किया की, “मैं कोरोना संक्रमित पाया गया हूँ और मैं फिलहाल अम्बाला सिविल हॉस्पिटल में एडमिट हूँ।  मेरे साथ कुछ दिनों में जिन्होंने भी मुलाकात की है वे अपना कोरोना परिक्षण कराएं।” 

गौरतलब है कि विज किसी भी राज्य सरकार के ऐसे पहले कैबिनेट मंत्री हैं जो स्वेच्छा से कोविड-19 के संभावित टीके की परीक्षण खुराक लेने के लिए सामने आए थे।कोवैक्सिन नामक इस संभावित टीके का विकास भारत बायोटेक (Bharat Biotech) ने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के साथ मिलकर किया है।