ANURAG-FAROQ

Loading

जम्मू. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बीते बुधवार को जम्मू-कश्मीर में गुपकर गठबंधन द्वारा अपने आवासों और कार्यालयों की स्थापना के लिए कथित रूप से ‘सरकारी जमीनों को हथियाने’ की ‘गैरकानूनी गतिविधियों’ पर सवाल उठाया और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) के खिलाफ सार्वजनिक संपत्ति के ‘अतिक्रमण’ के लिए मुकदमा चलाने की मांग की।

जिला विकास परिषद (डीडीसी) के चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवारों के लिए प्रचार करते हुए ठाकुर ने यह बात कही। उन्होंने अन्य पार्टी नेताओं के साथ सीमावर्ती क्षेत्र अखनूर में प्रचार किया, जहां 28 नवंबर को चुनाव होने हैं। ठाकुर ने गुपकर गठबंधन की कथित ‘गैरकानूनी गतिविधियों’ पर सवाल उठाते हुए कहा, ‘‘फारूक अब्दुल्ला पर धोखाधड़ी, जालसाजी, सार्वजनिक संपत्ति के अतिक्रमण के लिए मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए।” उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी कानून से ऊपर नहीं है और विश्वास व्यक्त करता हूं कि जल्द ही अन्य सभी भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के मामले सामने आएंगे।” ठाकुर ने नेशनल कॉन्फ्रेंस, कांग्रेस और पीडीपी को पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर की खराब स्थिति के लिए जिम्मेदार ठहराया।