India Corona Updates: Record deaths from Corona in the country, 4329 in the last 24 hours, 2,63,533 new cases came out
File Photo

    Loading

    ईटानगर: अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के एक दिन में रिकॉर्ड 244 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद इस बीमारी की चपेट में आए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 20,406 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी। राज्य निगरानी अधिकारी डॉ लोबसांग जाम्पा ने बताया कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सर्वाधिक 77 नये मामले आए। इसके बाद तवांग में 33, लोअर दिबांग वैली और लोहित में 20-20, चांगलांग में 19, लोअर सियांग में 13, ईस्ट सियांग में 12 और लोअर सुबनसिरि में 10 मामले सामने आए। 

    अधिकारी ने बताया कि नामसाई में नौ, ईस्ट कामेंग में सात, पापुमपारे में छह, वेस्ट कामेंग, अपर सुबनसिरि और अपर सियांग में चार-चार नये मामले और लेपारादा, वेस्ट सियांग, शीयोमी, दिबांग वैली, अंजॉ और तिरप जिले में एक-एक नया मामला सामने आया है। संक्रमण के नये मामलों में सीआरपीएफ के चार कर्मी और सेना का एक जवान भी शामिल है। 

    उन्होंने बताया कि नये मामलों में से, 211 का पता रैपिड एंटीजन जांच से, 17 का आरटी-पीसीआर से और 16 का पता ट्रूनेट प्रणाली से चला। अधिकारी ने बताया कि 96 को छोड़कर सभी नये मामलों में संक्रमण के लक्षण नहीं थे। शनिवार को कम से कम 135 लोग इस बीमारी से स्वस्थ हुए जिसके बाद राज्य में संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या 17,984 हो गई है।

    अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस के मरीजों के स्वस्थ होने की दर 89.71 प्रतिशत है जबकि जांच में संक्रमित पाए जाने की दर 9.99 प्रतिशत है। डॉ जाम्पा ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश में 2,002 लोग अब भी संक्रमण की चपेट में हैं। 

    राज्य सरकार ने बीमारी को फैलने से रोकने के लिए शनिवार से लेकर 31 मई तक पूरे राज्य में शाम साढ़े छह बजे से सुबह पांच बजे तक का रात्रि कर्फ्यू लगा दिया है। अधिकारी ने बताया कि कोविड-19 के लिए अब तक कुल 4,80,631 नमूनों की जांच की गई जिनमें से 3,165 नमूनों की शुक्रवार को जांच की गई।

    इस बीच, राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद अब तक 2,84,949 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। (एजेंसी)