ARMY
File Pic

Loading

गुवाहाटी: असम (Assam) के राज्यपाल (Governor) प्रोफेसर जगदीश मुखी (Professor Jagdish Mukhi) और मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल (Chief Minister Sarbananda Sonowal ) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) में नियंत्रण रेखा के पार (LOC) से पाकिस्तानी गोलीबारी (Pakistani Firing) में सेना के जवान हरधन चंद्र राय (Army Jawan Hardhan Chandra Rai) के शहीद होने पर शोक व्यक्त किया। राय असम के निवासी थे।

मुखी ने शुक्रवार के हमले में शहीद राय और अन्य जवानों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए कहा कि जवानों की शहादत वीरता, प्रतिबद्धता और देशभक्ति का उदाहरण है। राज्यपाल ने कहा, ‘‘उन्होंने सर्वोच्च बलिदान और देश के प्रति प्रेम का उदाहरण पेश किया है और उनकी कुर्बानी बर्बाद नहीं जाएगी।”

उन्होंने ने राय के परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। सोनोवाल ने इस हमले को ‘कायराना’ हरकत करार दिया है। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘हरधन चंद्र राय ने अपने कर्तव्य के लिए प्राणों की आहूति दी। वह अमर रहेंगे और अपनी वीरता और बलिदान की वजह से हमेशा युवाओं के प्रेरणा बने रहेंगे।”