File Photo
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली. यदि आपको बैंक (Bank Holidays) से जुड़ा कोई काम हो तो जल्द ही निपटा लें। बैंक जाने की सोच रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं। बता दें कि, अगले 3 दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। 7 मई  से 9 मई तक बैंक की छुट्टी रहेगी। आरबीआई की ओर से बैंक की छुट्टियों की लिस्ट (RBI Bank Holidays List) जारी की जाती है।  

    रिजर्व बैंक की ओर से जारी लिस्ट में कई छुट्टियां हैं। बैंक जाने से पहले इस लिस्ट को जरूर चेक कर लें कि, मई में किस दिन बैंक बंद रहेंगे। जिसके अनुसार आप आगे का प्लान कर सकें। 

     क्यों बंद रहेंगे बैंक (Bank holidays List in May 2021)

    आगे इस दिन भी बंद रहेंगे बैंक

    • 13 मई – बृहस्पतिवार – (श्रीनगर, जम्मू, नागपुर और कानपुर में बैंक ईद के त्योहार के कारण बंद रहेंगे )
    • 14 मई- शुक्रवार- परशुराम जयंती / ईद/ अक्षय तृतीया (जम्मू, मुंबई, नागपुर में इस दिन बैंक खुले रहेंगे)
    •  16 मई- रविवार- साप्ताहिक छुट्टी
    • 22 मई – शनिवार- साप्ताहिक छुट्टी
    •  23 मई- रविवार- साप्ताहिक छुट्टी
    • 26 मई- वृहस्पतिवार- बुद्ध पूर्णिमा
    • 30 मई – रविवार- साप्ताहिक छुट्टी