Mamata Banerjee wrote a letter to Prime Minister Modi, said- Release the amount for payment of arrears to farmers under PM-Kisan Yojana

    Loading

    नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्रालय (Union Home Ministry) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में चुनाव (Assembly Election Results 2021) के बाद हुई कथित हिंसा (Bengal Violence) के कारणों की पड़ताल करने और राज्य में जमीनी हालात का जायजा लेने के लिए चार सदस्यीय दल का गठन किया है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को बताया कि मंत्रालय के अतिरिक्त सचिव के नेतृत्व में दल पश्चिम बंगाल के लिए रवाना हो गया है। 

    केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बुधवार को पश्चिम बंगाल सरकार से राज्य में चुनाव (Election) के बाद हुई हिंसा की विस्तृत रिपोर्ट सौंपने को एक बार फिर कहा और ‘‘समय गंवाए बिना” ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने को भी कहा गया। 

    राज्य के विभिन्न हिस्सों में चुनाव बाद हुई हिंसा में मंगलवार तक कम से कम छह लोगों की मौत हो चुकी है। (एजेंसी)