पहला सर्वे आया सामने, NDA की बड़े मार्जिन के साथ वापसी

Loading

पटना: आगामी बिहार विधानसभा चुनावों (Bihar Assembly Election) की तरीकों  ऐलान हो गया है, जिसके बाद सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियाँ शुरू कर दी है. इस चुनावी समर के बीच पहला सर्वे (Survey) सामने आ गया है. जिसके अनुसार एक बार फिर बड़े बहुमत  के साथ एनडीए (NDA) की सरकार बन रही है और नीतिश कुमार (Nitish Kumar) फिर से मुख्यमंत्री की कुर्सी पर काबिज होने वाले हैं.

एबीपी न्यूज़ और सेंटर फॉर वोटिंग ओपिनियन एंड ट्रेंड्स इन इलेक्शन रिसर्च (सी-वोटर) के सर्वेक्षण के अनुसार, एनडीए (NDA) 44.8% वोट शेयर (141 से 161 सीटें) के साथ आगे चल रहा है, जबकि यूपीए (UPA) 33.4% वोट शेयर (64 से 84 सीट) के साथ दूसरे स्थान पर है. अन्य लोग (Other) 21.8% वोट शेयर (13 से 23 सीटें) के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

 25,789 लोगों के साथ टेलीफोनिक सर्वेक्षण किया 
यह सर्वे 01 सितंबर 2020 से 25 सितंबर 2020 तक 18+ वयस्कों के बीच हैं. सर्वेक्षण बिहार में कुल लगभग 25,789 लोगों तक पहुंचा और इसे कैट (टेलीफोनिक सर्वेक्षण) के माध्यम से आयोजित किया गया. सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों में सर्वेक्षणकर्ताओं का नमूना लिया गया है. त्रुटि का मार्जिन राज्य स्तर पर +/- 3% और क्षेत्रीय स्तर पर +/- 5% है.

तीन चरणों में चुनाव 
ज्ञात हो कि चुनाव आयोग ने बिहार विधानसभा चुनाव की तरीकों का ऐलान कर दिया है. कोरोना वायरस के संकट को देखते हुए इस बार तीन चरणों में मतदान होगा. जिसके अनुसार  चुनाव का पहला चरण 28 अक्टूबर, 2020 को होगा जिसमें 71 निर्वाचन क्षेत्र और 16 31,000 मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए जिले जाएंगे.

इसके बाद 3 नवंबर, 2020 को दूसरा चरण होगा, जिसमें 94 निर्वाचन क्षेत्र, और 17 जिले 42,000 मतदान केंद्रों पर मतदान के लिए जाएंगे. अंत में, तीसरा चरण 7 नवंबर, 2020 को आयोजित किया जाएगा, जिसमें 78 निर्वाचन क्षेत्र और 15 जिले 33000 मतदान केंद्रों में मतदान के लिए जाएंगे. मतगणना 10 नवंबर, 2020 को होगी.