स्टार प्रचारकों की सूचि BJP ने की जारी, प्रधानमंत्री मोदी, अमित शाह, योगी आदित्यनाथ के नाम शामिल

Loading

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta party) ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) के लिए अपने स्टार प्रचारकों की सूचि जारी कर दी है. रविवार को जारी की गई 30 सदस्यीय सूचि में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, ​​यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, देवेंद्र फड़नवीस के नाम शामिल हैं.

जारी की गई सूचि के अनुसार:

क्रम संख्या स्टार प्रचारक  क्रम संख्या  स्टार प्रचारक 
1 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  16 भूपेंद्र यादव 
2 अमित शाह  17 राधामोहन सिंह 
3 योगी आदित्यनाथ  18 रविशंकर प्रसाद 
4 देवेंद्र फड़नवीस 19 गिरिराज सिंह 
5 जेपी नड्डा 20 अश्विनी कुमार चौबे 
6 स्मृति ईरानी 21 नित्यानंद राय 
7 राजनाथ सिंह 22 आर के सिंह 
8 संजय जयसवाल 23 धर्मेन्द्र प्रधान 
9 सुशील मोदी  24 रघुवर दास 
10 मनोज तिवारी  25 छेदी पासवान 
11 बाबु लाला मरांडी  26 संजय पासवान 
12 नंद किशोर यादव  27 जनक चमार 
13 मंगल पांडे  28 सम्राट चौधरी 
14 राम कृपाल यादव  29 विवेक सिंह 
15 सुशील सिंह  30 निवेदिता सिंह 

ज्ञात हो कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए केंद्रीय चुनाव आयोग ने तरीकों का ऐलान कर दिया है. बिहार में तीन चरणों में मतदान होना है, वहीं 10 नवंबर को चुनाव परिणाम आएगा. 243 विधानसभा सीट वाली विधानसभा में भाजपा 121 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. जिसमें 11 सीट मुकेश सहनी की वीआईपी को दी हैं. वहीं जेडीयू 123 सीटों मेसे 116 सीट पर लड़ रही, साथ ही अपने कोटे से हम को 07 दी है. 

कुल 72 उम्मीदवारों के नाम घोषित 

भाजपा बिहार की 121 विधानसभा सिट पर चुनाव लड़ रही है. दुसरे चरण की सूचि जारी करने के बाद अभी तक 72 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर चुकी है. इसके पहले पहले चरण के मतदान के लिए 26 पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की थी. भाजपा ने अपने कोटे से 11 सीट मुकेश सहनी की वीआईपी दो दिया है.