tejasvi
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

Loading

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए महागठबंधन में सीटों का बँटवारा हो गया है. शनिवार को राजधानी पटना में आयोजित प्रेस वार्ता में राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव (Tejasvi Yadav) ने सीट बँटवारे की घोषणा की. तेजस्वी ने कहा, “बिहार विधानसभा चुनाव में सीपीएम-4, सीपीआई-6, सीपीआई (माले)- 19 , कांग्रेस-70 और RJD-144 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.”

ज्ञात हो कि महागठबंधन में सीटों को लेकर चल रही खींचतान आज सुलझ गई. जिसकी जानकारी आज सुबह से ही आ रही थी. केवल औपचारिक ऐलान बचा हुआ था

तेजस्वी यादव बिहार का नेतृत्व करें
आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेता अविनाश पांडे ने कहा, “यूपीए के सभी घटकों ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए गठबंधन के रूप में एक साथ आने का फैसला किया है. आरजेडी के नेतृत्व में कांग्रेस, राजद, सीपीआई, सीपीएम और विकाससेल इन्सान पार्टी इस गठबंधन का हिस्सा होंगे. हम चाहते हैं कि तेजस्वी यादव बिहार का नेतृत्व करें.”

हमारे पीठ पर छुरा घोपा गया: मुकेश साहनी 
विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश साहनी ने कहा, “अभी हमारे साथ जो हो रहा है वह कहीं न कहीं पीठ में छुरा घोंपने वाला है. मैं इस गठबंधन से बाहर जा रहा हूं और कल मीडिया को संबोधित करूंगा.”