बिहार और IPL का फैसला एक ही दिन

ख़ास बात तो ये है कि जिस दिन बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे होंगे, उसी दिन IPL T20, 2020 का फाइनल मुकाबला भी होगा।

Loading

-विनय कुमार

चुनाव का बिगुल बज चुका है। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा आज हो गई। चीफ़ इलेक्शन कमिश्नर सुनील अरोड़ा ने विधानसभा चुनावों की घोषणा की और बताया कि बिहार में चुनाव तीन चरण में होंगे। ख़ास बात तो ये है कि जिस दिन बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे होंगे, उसी दिन IPL T20, 2020 का फाइनल मुकाबला भी होगा। 10 नवंबर का दिन बिहार विधानसभा चुनाव और क्रिक्रेट के मुकाबलों के नाम होगा। 

तीन चरणों में बिहार में चुनाव: 

 > 28 अक्टूबर को पहला चरण – 71 सीटों पर वोटिंग।

> 3 नवंबर को दूसरा चरण – 94 सीटों पर वोटिंग।

> 7 नवंबर को तीसरा चरण – 78 सीटों पर वोटिंग।

> मतगणना और चुनाव परिणाम – 10 नवंबर को की जाएगी।

indian-premier-league-ipl-2020-schedule-table

आईपीएल का फाइनल कब ? दिन भी बदला 

IPL T20, 2020 का आयोजन UAE में किया गया है।  बीसीसीआई ने यूएई में किया है. इस ताज़ा सीज़न यानी IPL-13 के 24 मैच दुबई में, 20 मैच अबु धाबी में और 12 मैच शारजाह में खेले जाने हैं। ग़ौरतलब है कि, ताज़ा सीज़न IPL T20, 2020 का आग़ाज़ 19 सितंबर को हुआ। और, इसका फ़ाइनल  मुकाबला 10 नवंबर को होगा। IPL T20 टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार आख़िरी भिड़ंत रविवार को नहीं होगी। अबकी बार फाइनल मैच रविवार की जगह मंगलवार को होगा।

यह भी पढ़ें

bihar election

कोरोना के साए में बिहार विधानसभा चुनाव 

> कोविड-19 ki महामारी के दौर में बिहार का चुनाव प्रशासनिक नज़रिए से बड़ा ही चुनौतीपूर्ण चुनाव होगा। महामारी के मद्देनजर यह चुनाव बिल्कल नए सुरक्षा दिशा-निर्देशों के तहत होंगे।

> वोटिंग के लिए समय एक घंटा बढ़ाया गया है।

> सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक वोटिंग होगी।

> चुनाव प्रचार के दौरान जनसभाओं में सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करना आवश्यक होगा।

> नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवार के साथ सिर्फ़ दो लोग जा पाएंगे।

> चुनाव आयोग के अनुसार कोरोना के मरीज़ आखिरी घंटे में मतदान कर सकते हैं।

> उम्मीदवार को मिलाकर सिर्फ़ 5 लोग घरों में जाकर चुनाव प्रचार कर सकेंगे।

> बिहार चुनाव में कोरोना से सुरक्षा के मद्देनजर 6 लाख पीपीई किट राज्य चुनाव आयोग को दी जाएंगी।

> चुनाव में 46 लाख मास्क और 7 लाख हैंड सैनिटाइजर किट का इस्तेमाल होगा।

कोरोना के साए में आईपीएल 

> IPL T20 टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार खाली स्टेडियम में, बिना दर्शकों के बायो-सिक्योर माहौल में मैच खेले जा रहे हैं। 

>आईपीएल के दौरान सभी फ्रेंचाइजी टीम अनलिमिटेड कोरोना सब्सटिट्यूट ले सकती हैं।

> UAE में हो रहे मैचों के समय में बदलाव किया गया है। पुराने शेड्यूल से आधा घंटा पहले यानी 7.30 और दोपहर के 3.30 बजे मैच हो रहे हैं।

> हर 5वें दिन स्टाफ और खिलाड़ियों का कोरोना टेस्ट किया जा रहा है।

> पहली बार IPL T20 टूर्नामेंट का फाइनल मैच रविवार की बजाए मंगलवार को खेला जाएगा।

> कमेंटेटर्स भी मैच वाले मैदानों की जगह अपने स्टूडियो से या घर से लाइव कमेंट्री करना पड़ रहा है।