Bihar Police
File Photo

    Loading

    नई दिल्ली: बिहार में ड्यूटी के दौरान बेवजह मोबाइल (Mobile Phone) का इस्तेमाल करने वाले पुलिस वालों पर एक्शन लिया जाएगा। राज्य के डीजीपी (Bihar DGP) द्वारा जारी आदेश के अनुसर अगर कोई पुलिस वाला ड्यूटी के समय अनावश्यक रूप से मोबाइल का इस्तेमाल करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ  कार्रवाई की जाएगी। 

    ज्ञात हो कि बिहार के डीजीपी द्वारा जारी निर्देश के अनुसार यदि कोई पुलिस वाला ड्यूटी के समय मोबाइल फोन या अन्य किसी इलेक्ट्रोनिक उपकरण का उपयोग नहीं कर सकता है। साथ ही इस निर्देश का पालन नहीं करने पर अनुशासनहीनता माना जाएगा। फिर उसके खिलाफ एक्शन होगा।  

    राज्य के डीजीपी द्वारा दिए निर्देश में कहा गया है कि ड्यूटी के समय मोबाइल फोन का उपयोग करने से पुलिसवालों का ध्यान भटकता है और उसका सीधा असर काम पर पड़ता है। यह भी कहा गया कि कई बार ऐसे मामले सामने आए हैं जब पुलिस अधिकारी या पुलिसकर्मी ड्यूटी पर बेवजह मोबाइल का इस्तेमाल करते पाए गए हैं।