Omicron : Strict instructions in Uttarakhand ahead of PM Modi rally in Dehradun, people attending rally will have rapid antigen test of corona
Representative Photo: File

Loading

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta party) ने सोमवार को राज्यसभा (Rajyasabha) की नौ सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. जारी की गई सूचि में उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की आठ और उत्तराखंड (Uttarakahand) की एक सीट पर नामों का ऐलान किया है. भाजपा ने राज्य के पूर्व डीजीपी बृजलाल को आगामी राज्यसभा चुनाव के अपना उम्मीदवार बनाया है. हालांकि, उत्तर प्रदेश में 9वें उम्मीदवार पर पार्टी ने अभी सस्पेंस बरकरार रखा है.

जारी की गई सूचि के अनुसार:

उत्तर प्रदेश:

क्रमांक  राज्य  नाम 
1 उत्तर प्रदेश बृजलाल
2 उत्तर प्रदेश हरदीप सिंह पुरी
3 उत्तर प्रदेश अरुण सिंह
4 उत्तर प्रदेश हरिद्वार दूबे
5 उत्तर प्रदेश नीरज शेखर
6 उत्तर प्रदेश गीता शाक्य
7 उत्तर प्रदेश बीएल वर्मा
8 उत्तर प्रदेश सीमा द्विवेदी


उत्तराखंड
:

क्रमांक  राज्य  नाम
1 उत्तराखंड नरेश बंसल

 

दो ब्राह्मणों को बनाया उम्मीदवार 

भाजपा ने उत्तर प्रदेश की नौ सीटों में से आठ सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. इन आठ उम्मीदवारों में से दो ब्राह्मणको उम्मीदवार बनाया है. हल ही के दिनों पर योगी आदित्यनाथ सरकार पर ब्राह्मणों की अनदेखी करने के आरोप लगे हैं. विकास दुबे और उसके साथियों के एनकाउंटर के बाद से ही विपक्षी दल मुख्यमंत्री योगी हमलावर थी. चुनाव को दो ब्राह्मणों को टिकट देकर भाजपा ने उन आरोप को हटाने की कोशिश की है.  इसी के साथ भाजपा ने दो ठाकुर, एक अल्पसंख्यक सहित हर क्षेत्र के प्रतिनिधित्व देने की कोशिश की है.