दमोह (मप्र): कांग्रेस (Congress) छोड़ भाजपा (BJP) का दामान थामने वाले पूर्व विधायक राहुल सिंह लोधी (MLA Rahul Singh Lodhi) के स्वागत के दौरान 2 युवाओं ने उन्हें जूते की माला पहनाने (Shoes Garland) और कालिख पोतने का प्रयास किया है, लेकिन उससे पहले ही दोनों को पुलिस (Police) ने गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान लोधी समर्थकों (Supporters) ने दोनों की पिटाई भी की है। पिछले सप्ताह लोधी को वेयर हाउस कॉरपोरेशन (Ware House Corporation) का अध्यक्ष (President) बना दिया गया था और उसके बाद राहुल सिंह लोधी को राज्यमंत्री का दर्जा मिल गया है।
देश
Published: January 18, 2021 06:58 PMक्या नाईट कर्फ्यू लगाने से कोरोना से प्रभावित इलाकों में संक्रमण का स्तर कम होगा?
- नहीं (74%, 71 Votes)
- हां (26%, 25 Votes)
Total Voters: 96
