Jagat prakash nadda

Loading

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta party) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (Jagat Prakash Nadda) कोरोना (Corona Virus) से संक्रमित हो गए हैं. जिसकी जानकारी खुद उन्होंने ट्वीट कर दी. रविवार को किए अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा, “कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशो का पालन कर रहा हूँ। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।”

ममता बैनर्जी ने जल्दी ठीक होने की कामना 

नड्डा के कोरोना संक्रमित होने पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री तृणमूल कांग्रेस की अध्यक्ष ममता बैनर्जी ने जल्द ठीक होने की कामना की है. किए अपने ट्वीट बैनर्जी ने लिखा, “भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा के कोरोना संक्रमित होने के बारे में सुना। उसे शीघ्र स्वस्थ होने और अच्छे स्वास्थ्य की कामना। मेरी प्रार्थनाएं इस दौरान उनके और उनके परिवार के साथ हैं।”

ज्ञात हो कि देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं, जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,860,810 पहुंच गई है जिसमें से 9,360,452 लोग ठीक होकर घर वापिस जा चुके हैं वहीं मरने वालों की संख्या 143,090 हो गई है देश में अभी 354,726 सक्रिय मामले हैं

कई नेता को चुके हैं कोरोना से संक्रमित 

नड्डा के पहले कई बड़े भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं इन नेताओं में नितिन गडकरी, धर्मेन्द्र प्रधान, गजेन्द्र सिंह शेखावत, सहित कई केंद्रीय मंत्री शामिल है इसी के साथ मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाला खट्टर, अनिल विज, देवेंद्र फडनविस शामिल है