BJP spokesperson Sambit Patra donated plasma

Loading

नई दिल्ली. पिछले महीने कोरोना वायरस के संक्रमण से मुक्त हुए भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने सोमवार को प्लाज्मा दान किया। पात्रा ने ट्वीट किया, ‘‘ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ने पार्टी कार्यकर्ताओं को ‘सेवाभाव’ का मंत्र दिया है। उसी से प्रेरित होकर मैंने अपने पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा का आशीर्वाद लिया और आज प्लाज्मा दान किया। (मैं) उन सभी लोगों से प्लाज्मा दान करने का अनुरोध करता हूं, जिन्हें कोविड-19 का संक्रमण हुआ और अब ठीक हो गये हैं।”

प्लाज्मा थेरेपी के तहत स्वस्थ हो गये कोविड-19 के मरीजों द्वारा दान किये गये प्लाज्मा को इस महामारी के गंभीर रोगियों को चढ़ाया जाता है। इस प्लाज्मा में एंटीबॉडी होता है। कई राज्य सरकारों और अस्पतालों ने प्लाज्मा बैंक स्थापित किया है। पात्रा ने अस्पताल में प्लाज्मा दान करने से पहले नड्डा से अपनी भेंट की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर डाली। पात्रा कुछ सप्ताह पहले कोरोना वायरस से संक्रमित हो गये थे और वह गुड़गांव में एक निजी अस्पताल में कुछ दिनों तक भर्ती थे।(एजेंसी)