Mehbooba Mufti
PTI Photo

Loading

नई दिल्ली: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (People’s Democratic Party) प्रमुख महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने बुधवार को कहा कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) लाइन में आने से इनकार करने वालों को धमकाने और डराने के लिए भाजपा (BJP) की पालतू एजेंसी बन गई है।

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (National Investigation Agency) ने श्रीनगर, बांदीपोरा और बेंगलुरु में कई स्थानों पर छापे मारे, जिसमें खुर्रम परवेज, एनजीओ एथ्राउट और ग्रेटर कश्मीर ट्रस्ट के कार्यालय शामिल हैं।

मुफ्ती ने ट्वीट किया, “एनआईए श्रीनगर में मानवाधिकार कार्यकर्ता खुर्रम परवेज और ग्रेटर कश्मीर कार्यालय पर छापा मारती है, जो अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और असंतोष पर GOIs के शातिर कार्रवाई का एक और उदाहरण है। अफसोस की बात यह है कि एनआईए लाइन में आने से इनकार करने वालों को डराने और धमकाने के लिए भाजपा की पालतू एजेंसी बन गई है।”