Black Fungus News Updates: Black fungus knocked in Himachal Pradesh, two people died
Representative Image

    Loading

    शिमला: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के एक अस्पताल (Hospital) में ब्लैक फंगस (Black Fungus) का इलाज करा रहे दो रोगियों की शुक्रवार को मौत (Death) हो गई। एक स्वास्थ्य अधिकारी (Health official) ने यह जानकारी दी। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज (आईजीएमसी) के वरिष्ठ चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जनक राज ने बताया कि अस्पताल में उनका ब्लैक फंगस का इलाज किया जा रहा था और इसी दौरान उनकी मौत हो गई।

    राज ने बताया कि इनमें से एक व्यक्ति हमीरपुर का जबकि दूसरा व्यक्ति सोलन जिले के कसौली का निवासी था। उन्होंने बताया कि हमीरपुर के निवासी को बृहस्पितवार को जबकि कसौली के रहने वाले व्यक्ति को 22 मई को आईजीएमसी में भर्ती कराया गया था और दोनों मधुमेह से पीड़ित थे।

    राज ने बताया कि ब्लैक फंगस से उनका मस्तिष्क प्रभावित हुआ था। अधिकारियों के अनुसार हिमाचल प्रदेश में ब्लैक फंगस के अब तक छह मामले सामने आ चुके हैं।