Black Fungus Updates: Dangerous cases of black fungus in Mumbai, 3 children had to have their eyes removed
Representative Picture

    Loading

    चंडीगढ़: हरियाणा (Haryana)  में 24 मई तक ब्लैक फंगस या म्यूकरमाइकोसिस (Black Fungus Updates) के 454 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से गुड़गांव (Gurgaon) जिले में सबसे अधिक 156 मामले सामने आए हैं। 

    स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है। आंकड़ों के अनुसार हिसार में 95, फरीदाबाद में 55, रोहतक और सिरसा में 27-27, पानीपत में 19 और अंबाला में 14 मामले सामने आए हैं। 

    स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि ब्लैक फंगस से पीड़ित पाए गए सभी लोग कोरोना वायरस संक्रमित या मधुमेह के शिकार हैं। (एजेंसी)