Corona Cases in India : Less than 45 thousand new corona cases reported in the country in the last 24 hours, 911 people died
Representative Photo

    Loading

    अमरावती: आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) में अब तक ब्लैक फंगस (Black Fungus) से 237 लोगों की मौत (Death) हो चुकी है। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) द्वारा शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई।

    आंकड़ों के अनुसार, राज्य में म्यूकोरमाइकोसिस के कुल 3,148 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 1,398 मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,513 उपचाराधीन हैं। राज्य में ब्लैक फंगस से अब तक सबसे ज्यादा मौतें (41) चित्तूर में हुई हैं और यहां सबसे ज्यादा मामले भी सामने आए हैं।

    गुंटूर जिले में अब तक 563 मामले सामने आए हैं और पश्चिम गोदावरी में सबसे कम 21 मामले देखने को मिले हैं। एसपीएस नेल्लोर में म्यूकोरमाइकोसिस से केवल एक मौत हुई है। आंकड़ों के अनुसार, ब्लैक फंगस के उपचार के लिए 1,095 सर्जरी की गई है। (एजेंसी)