Rajasthan: Rajasthan CM Ashok Gehlot
राजस्थान के CM अशोक गहलोत

    Loading

    जयपुर: राजस्थान (Rajasthan) के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) ने म्यूकर माइकोसिस (ब्लैक फंगस) (Black Fungus) के इलाज में इस्तेमाल होने वाले टीके एम्फोटेरिसिन को राज्यों को समयबद्ध तरीके से उपलब्ध कराने की अपील केंद्र सरकार से की है।

    गहलोत ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘जिस प्रकार पहले रेमडेसिविर इंजेक्शन का राज्यों को आवंटन का जिम्मा केन्द्र सरकार ने अपने हाथों में लिया था वैसे ही अब ब्लैक फंगस के इंजेक्शन एम्फोटेरिसिन का आवंटन भी केन्द्र सरकार कर रही है। राज्यों को समय पर इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है जिससे मरीजों को बहुत परेशानी हो रही है।”

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन को टैग करते हुए गहलोत ने लिखा ,‘‘यदि समय रहते यह इंजेक्शन मरीज को मिल जाए तो जान बचाई जा सकती है। मैं प्रधानमंत्री व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री से अपील करता हूं कि समयबद्ध तरीके से एम्फोटेरिसिन इंजेक्शन की उपलब्धता सुनिश्चित करवाएं जिससे मरीजों का समय पर इलाज हो सकेगा एवं उनकी जान बचाई जा सकेगी।”

    उल्लेखनीय है कि राजस्थान में ब्लैक फंगस के अनेक मामले सामने आए हैं। राज्य के लगभग 30 अस्पतालों को इसके इलाज के लिए अधिकृत किया गया है।