Boycott of election in Lakhisarai village

Loading

-पंकज चौरसिया

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में जगह जगह से लगातार चुनाव बहिष्कार की खबरें आ रही हैं। इसी क्रम में लखीसराय जिले के बालगुदर में भी आम जनता ने वोट का बहिष्कार कर दिया। जनता के गुस्से के आगे मंत्री व स्थानीय विधायक को भागना पड़ा। बूथ नम्बर 115 और 115A में मिलाकर कुल 1414 वोटर्स हैं, लेकिन अब तक एक भी वोट नहीं पड़ा है। मजिस्ट्रेट भोला मंडल ने 1 बजे तक एक भी वोट नहीं डाले जाने की पुष्टि की है। जनता में पूरा आक्रोश है। 

आक्रोश का कारण बच्चों का खेल ग्राउंड बंद होना बताया जा रहा है।  इलाके में मध्य विद्यालय की जमीन को सरकार ने अपने अंदर में ले लिया। उस जमीन पर इलाके के बच्चे खेला करते थे। लेकिन वो बन्द हो गया। जमीन पर अब संग्रहालय बनाया जा रहा है, जिसका ग्रामीण के द्वारा विरोध किया जा रहा हैं।