tunnel

Loading

जम्मू.  सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने शनिवार को जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के कठुआ (Kathua) जिले में आतंकवादियों (Terrorist) की घुसपैठ कराने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमा (International Border) पर पाकिस्तान द्वारा बनाई गई एक और भूमिगत सुरंग (Tunnel) का शनिवार को पता लगाया।

बल के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हीरानगर सेक्टर के पनसार क्षेत्र में सीमा चौकी पर एक अभियान के दौरान इस गुप्त सुरंग का पता चला। पिछले 10 दस दिनों में बीएसएफ ने हीरानगर सेक्टर में इस तरह की दूसरी भूमिगत सुरंग का पता लगाया है। सांबा और कठुआ जिलों में पिछले छह महीनों में इस तरह की यह चौथी सुरंग है और बीते दशक में दसवीं है। गौरतलब है कि इसी सेक्टर के बोबियान गांव में 13 जनवरी को 150 मीटर लंबी सुरंग का पता लगाया गया था। बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि इस नई सुरंग को पाकिस्तान की ओर से 150 मीटर लंबी और लगभग 30 फुट गहराई तथा तीन फुट व्यास वाली माना जा रहा है।