CAA हिंसा: PFI के खातों से कपिल सिब्बल और इंदिरा जयसिंह को भेजे गए पैसे

नई दिल्ली: नागरिकता कानून यानी CAA के फैसले के बाद देशभर में हिंसा का माहौल हैं। 10 जनवरी को CAA लागू किया गया था। जिसके बाद आज एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ हैं। देशभर में हो रही हिंसा के पीछे पॉपुलर

Loading

नई दिल्ली: नागरिकता कानून यानी CAA के फैसले के बाद देशभर में हिंसा का माहौल हैं। 10 जनवरी को CAA लागू किया गया था। जिसके बाद आज एक बहुत बड़ा खुलासा हुआ हैं। देशभर में हो रही हिंसा के पीछे  पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) का नाम सामने आ रहा हैं। सूचना के अनुसार PFI के बैंक अकाउंट से देश के कई बड़े वकीलों को पैसे ट्रांसफर किए गए हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के जाने माने वकील कपिल सिब्बल सहित कई बड़े वकीलों के नाम सामने आए हैं। 

ED की टीम को PFI संस्था और उससे जुड़े करीब 73 बैंक एकाउंट की जानकारी मिली है। PFI के कुल 73 बैंक खातों का पता चला है। 2 से 3 दिन के अंदर PFI द्वारा 120 करोड़ रुपये जमा किए गए जो राशि तुरंत निकाल ली गई। ऐसा बताया जा रहा है कि यूपी के बहराइच, बिजनौर, हापुड़, शामली, डासना से ये पैसे इकट्ठा किए गए थे।  PFI द्वारा कपिल सिब्बल के पास 77 लाख, इंदिरा जयसिंह के पास 4 लाख, दुष्यंत दवे 11 लाख, अब्दुल समर (एनआईए की चार्जशीट में नाम) 3 लाख रुपए ट्रांसफर किए गए हैं।