CAA Protest: मेरठ सिटी SP गुस्साएं, प्रदर्शनकारियों को बोले- ”पाकिस्तान चले जाओ… देखें वीडियो

मेरठ: CAA को लेकर देशभर में चल रहे तनावों के बीच प्रदर्शकारियों पर नाराज़ होती हुई पुलिस का एक वीडियो सामने आया हैं। यह वीडियो 20 दिसंबर का है जिसमे मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण लोगों को धमकाते हुए

Loading

मेरठ: CAA को लेकर देशभर में चल रहे तनावों के बीच प्रदर्शकारियों पर नाराज़ होती हुई पुलिस का एक वीडियो सामने आया हैं। यह वीडियो 20 दिसंबर का है जिसमे मेरठ के एसपी सिटी अखिलेश नारायण लोगों को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। वह गुस्से में प्रदर्शनकारियों को कह रहे है कि ‘चले जाओ पाकिस्तान… खाओगे यहां का और गाओगे कहीं और का।’ उन्होंने गुस्साते हुए आगे कहा कि ‘जो काली पट्टी और पीली पट्टी बांध रहे हो बता रहा हूं, उनसे कह दो पाकिस्तान चले जाएं। फ़्यूचर काला होने में लगेगा सेकेंड भर, एक सेकेंड में सब काला हो जाएगा। देश में नहीं रहने का मन है, चले जाओ भैया। खाओगे यहां, गाओगे कहीं और का। बताओ**** नहीं-नहीं फ़ोटो ले लिया हूं, बताऊंगा इनको। इनको बता देना**** यह` गली मुझे याद हो गई है, याद रखना मुझे याद हो जाता है तो नानी तक मैं पहुंचता हूं। याद रखिएगा आप लोग.**** तुम लोग भी क़ीमत चुकाओगे।’ 

 
हालांकि बाद में उन्होंने इन बातो के लिए सफाई भी दी। पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि यह गुस्सा परिस्थिति को देखते हुए स्वाभाविक रूप से बाहर आ गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि उस इलाके में प्रदर्शन के दौरान कुछ लड़के जो काला कपड़ा पहने हुए थे वो लगातार पुलिस पर पत्थरबाजी और फायरिंग कर रहे थे, पाकिस्तान के समर्थन में नारे लगा रहे थे। इन्ही चीज़ो के कारण गुस्से में आकर सिटी SP ने इस तरह से उन लड़कों को धमकाया था। CAA को लेकर हो रहे प्रदर्शन में कई लोगों की मृत्यु भी हो गई। इस पूरे विरोध प्रदर्शन में मेरठ के 6 लोगों की जान चली गई।