CBI registers new FIR against former Arunachal Pradesh Chief Minister Nabam Tuki in corruption case
File Image: PTI

    Loading

    नई दिल्ली: सीबीआई (CBI) ने अरूणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री नबाम तुकी (Former Chief Minister Nabam Tuki) के खिलाफ कथित भ्रष्टाचार (Corruption) और अपने संबंधियों को लाभ पहुंचाने के एक मामले में नई प्राथमिकी (FIR) दर्ज की है। यह मामला कोलकाता के सॉल्ट लेक इलाके में केंद्रीय विद्यालय की चारदीवारी के निर्माण का ठेका देने से जुड़ा है।

    मामले की शुरुआती जांच के बाद सीबीआई ने आरोप लगाया कि अरूणाचल प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिकारियों ने निविदाएं आमंत्रित किए बगैर ही इस काम का ठेका तुकी के परिजन के नियंत्रण वाली कंपनियों को दे दिया। उस दौरान तुकी राज्य में पीडब्ल्यूडी मंत्री थे। इससे राज्य सरकार को घाटा हुआ और मंत्री तथा उनके संबंधियों को ‘गलत तरीके से’ लाभ पहुंचा।

    यह काम अरूणाचल प्रदेश के पीडब्ल्यूडी को केंद्रीय विद्यालय के तत्कालीन आयुक्त ने 2005 में सौंपा था जबकि इस सरकारी एजेंसी के पास सॉल्ट लेक इलाके में न तो कोई साधन थे और न ही उसका कोई कार्यालय वहां पर था। 

    [poll id=”Poll ID: 24″]