Vaccination
File Pic

    Loading

    नयी दिल्ली. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Union Health Ministry) ने सोमवार को कहा कि वर्तमान में राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 1.40 करोड़ से अधिक खुराकें (COVID-19 Vaccine Doses) उपलब्ध हैं और इन्हें अगले तीन दिन में टीके की 96,490 से अधिक खुराक मुहैया करायी जाएंगी।

    मंत्रालय के मुताबिक, भारत सरकार और सीधे राज्य खरीद श्रेणी के माध्यम से अब तक राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की 26.68 करोड़ से अधिक खुराकें उपलब्ध करायी जा चुकी हैं। इनमें से खराब हुई खुराकों समेत कुल 25,27,66,396 खुराक दी जा चुकी हैं।

    मंत्रालय ने कहा, ” राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 1,40,70,224 खुराकें उपलब्ध हैं, जिन्हें लगाया जाना है। इसके अलावा, इन्हें टीके की 96,490 से अधिक खुराक भेजी गई हैं जोकि अगले तीन दिनों में प्राप्त हो जाएंगी।”

    राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत केंद्र सरकार राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को निशुल्क टीका उपलब्ध करा रही है।