Chief Minister of Uttar Pradesh will visit Ayodhya, take stock of Ram temple construction work

Loading

अयोध्या. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार दोपहर अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल का दौरा करेंगे और मंदिर निर्माण के लिए चल रहे कार्य का निरीक्षण करेंगे । अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री अयोध्या के विभिन्न हिस्सों में चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का भी मुआयना करेंगे ।

जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘मुख्यमंत्री रविवार दोपहर अयोध्या का दौरा करेंगे। वह गैर कोविड अस्पतालों के साथ ही अयोध्या के विभिन्न स्थानों पर चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण करेंगे।” उन्होंने कहा, ‘‘वह अपने दौरे के दौरान राम जन्मभूमि स्थल तथा कुछ और मंदिरों में भी जाएंगे।” अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 के कारण लागू लॉकडाउन के बाद आदित्यनाथ का राम जन्मभूमि स्थल का यह दूसरा दौरा होगा। मुख्यमंत्री हनुमान गढ़ी मंदिर भी जाएंगे। रामलला की मूर्ति को नए अस्थायी स्थल पर स्थानांतरित किए जाने के समय उन्होंने 25 मार्च को यहां का दौरा किया था। मुख्यमंत्री ने राम मंदिर निर्माण के लिए निजी तौर पर 11 लाख रुपये का दान भी दिया है। आदित्यनाथ विमान से पौने बारह बजे के करीब अयोध्या पहुंचेंगे और दौरे के बाद लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। यहां भाजपा नेताओं से भी उनकी मुलाकात की संभावना है ।