CID raids 22 places in Jammu and Kashmir and Delhi in case of irregular transactions

Loading

जम्मू: जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu-Kashmir Police) के अपराध अन्वेषण विभाग (सीआईडी) (CID) ने कई संदिग्ध और अनियमित वित्तीय लेनदेन से संबंधित मामलों में शनिवार को जम्मू-कश्मीर और दिल्ली में 22 जगहों पर छापेमारी की। पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि खुफिया अधिकारियों की टीमों ने कश्मीर में श्रीनगर, बडगाम, अनंतनाग और जम्मू तथा दिल्ली में निजी कार्यालयों तथा आवासों समेत 22 जगहों पर छापेमारी की।

प्रवक्ता ने कहा कि ये छापेमारियां भारतीय दंड संहिता की धाराओं, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम तथा गैर-कानूनी गतिविधियां रोकथाम अधिनियम के तहत दर्ज मामले की जांच के संबंध में कई संदिग्धों के ठिकानों पर की गई हैं।

उन्होंने कहा कि सीआईडी अधिकारियों ने कई संदिग्ध और अनियमित वित्तीय लेनदेन के संबंध में अतिरिक्त सबूत जुटाने के लिये ये छापेमारियां की हैं। उन्होंने कहा कि इनमें से कई की संदिग्ध रूप से बैंक अधिकारियों, निजी व्यक्तियों और लोक सेवकों से मिलीभगत है।