File photo
File photo

    Loading

    नई दिल्ली: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) को ‘संघ परिवार’ कहना सही नहीं है क्योंकि परिवार में महिलाएं होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता है, करुणा और स्नेह की भावना होती है जो इस संगठन में नहीं हैं।’  

    उन्होंने कहा कि वह अब आरएसएस को कभी संघ परिवार नहीं कहेंगे। वैसे कांग्रेस नेता हर मसले पर केंद्र की मोदी सरकार को भी घेरते रहते हैं। 

    राहुल गांधी का ट्वीट-

    कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, ‘‘मेरा मानना है कि आरएसएस व सम्बंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं- परिवार में महिलाएं होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता, करुणा और स्नेह की भावना होती है- जो आरएसएस में नहीं है। अब आरएसएस को संघ परिवार नहीं कहूंगा!” (भाषा)