rahul
PTI Photo

    Loading

    नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Coronavirus Pandemic) का कहर लगातार जारी है। देश में कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली (Delhi), महाराष्ट्र (Maharashtra), राजस्थान (Rajasthan) सहित कुछ राज्यों में कोरोना ने तांडव मचाया हुआ है। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताना चाहते हैं कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। इसकी जानकारी उन्होंने ट्वीट कर दी है। 

    राहुल गांधी ने ट्वीट कर बताया है कि उनकी कोरोना वायरस टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उनमें हल्के लक्षण हैं। उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में जो लोग मेरे संपर्क में आए हैं, कृपया सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करें और सुरक्षित रहें। इससे पहले पूर्व पीएम मनमोहन सिंह भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे। 

    राहुल गांधी का ट्वीट-

    वहीं भारत में पिछले 24 घंटे के भीतर कोरोना के 2 लाख 59 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं।  साथ ही 1 हजार 761 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना संक्रमित मामलों की संख्या 1,53,21,089 पहुंच गई है। जबकि पिछले 24 घंटे के दौरान 1 लाख 54 हजार से अधिक लोग इलाज के दौरान ठीक भी हुए हैं। 

    गौर हो कि राहुल गांधी से पहले अरविंद केजरीवाल की पत्नी, पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल, कांग्रेस नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला, यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा प्रमुख अखिलेश यादव कोरोना से संक्रमित पाए जा चुके हैं। 

    उल्लेखनीय है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार भारत में सामने आए 65 फीसदी से अधिक मामले सिर्फ पांच राज्यों से हैं।  जिनमें महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक और केरल का समावेश है।