LADDAKH

Loading

लेह. लद्दाख स्वायत्त पहाड़ी विकास परिषद (Ladakh Autonomous Hill Development Council election) चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) ने अपना परचम लहराया है। परिषद की 26 सीटों में से 15 सीट जीत कर सत्ता में काबिज हो गई है। वहीं कांग्रेस ने 9 और दो निर्दलीयों ने जीत हासिल की है। ज्ञात हो कि अनुच्छेद 370 (Article 370) खत्म और केंद्र शाषित प्रदेश (Union Territory) बनने के बाद यह राज्य का पहला चुनाव था। 

गुरुवार को हुए इस चुनाव में 65.07 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था। जानकारी के अनुसार, कुल 65.07 प्रतिशत मतदाताओं ने चुनाव में खड़े 94 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। चुनाव में भाजपा, कांग्रेस ने जहां 26 सीटों पर उम्मीदवार खड़े किए थे, वहीं आम आदमी पार्टी ने 19 सीटों पर चुनाव लड़ा है।

नेशनल कांफ्रेंस और पीडीपी ने चुनाव का किया बहिष्कार:

राज्य की प्रमुख क्षेत्रीय पार्टियाँ नेशनल कांफ्रेंस और पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया था। इस चुनाव में सभी ने लड़ने से इनकार कर दिया था।