Rahul Gandhi
Representative photo

Loading

नयी दिल्ली. जहाँ देश में मोदी सरकार (Narendra Modi) द्वारा लाये गए विवादस्पद तीन कृषि कानूनों (Farm Law) के खिलाफ देश के किसान आन्दोलनरत हैं।  वहीं कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे किसानों (Farmers) के समर्थन में अपना ट्वीट किया है।  आज राहुल गांधी ने कहा है कि, “बिना न्यूनत्तम समर्थन मूल्य और APMC के बिहार के किसान बेहद मुसीबत में हैं और अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को ही एक तरह से इसी कुएं में धकेल दिया है। “

क्या है राहुल गांधी का ट्वीट:

आज राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि, “बिहार का किसान MSP-APMC के बिना वैसे ही बेहद मुसीबत में है और अब हमारे प्रधानमंत्री ने पूरे देश को ही इसी कुएं में धकेल दिया है।  ऐसे में देश के अन्नदाता का साथ देना हमारा कर्तव्य है।”

गौरतलब है कि मोदी सरकार के नए कृषि कानूनों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे किसानों के आन्दोलन का आज 10वां दिन है।  जहाँ किसान दिल्ली-हरियाणा बॉर्डर पर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।  वहीं किसानों की केंद्र सरकार के साथ हुई दो दौर की वार्ता का भी कोई ठोस नतीजा नहीं निकला है।  अब इस किसान आन्दोलन के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी लगातार नरेंद्र मोदी सरकार को घेरने और उनसे सवाल करने में लगी है।