Congress

Loading

नयी दिल्ली.  कांग्रेस की सर्वोच्च नीति निर्धारण इकाई कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक मंगलवार को आरंभ हो गयी जिसमें मुख्य रूप से भारत-चीन गतिरोध पर चर्चा होगी। सूत्रों का कहना है कि नेपाल के साथ गतिरोध और कोरोना संकट और लॉक डाउन के कारण पैदा हुए हालात पर भी विचार हो सकता है और सरकार को कुछ सुझाव भी दिए जा सकते हैं।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में हो रही बैठक में पार्टी के वरिष्ठ नेता शामिल हैं। कांग्रेस लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध को लेकर सरकार से लगातर सवाल कर रही है कि चीन ने कितने भारतीय क्षेत्र पर कब्जा किया है।