Construction of airstrip in Jammu and Kashmir not in response to stress response from China: Defense Officer

Loading

श्रीनगर. अनंतनाग जिले में श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग के पास 3.5 किलोमीटर लबी हवाईपट्टी के निर्माण से ये अटकलें तेज हो गईं कि लद्दाख में चीन-भारत के बीच जारी तनातनी के मद्देनजर आपात स्थिति के लिए हवाईपट्टी बनायी जा रही है। हालांकि, रक्षा अधिकारियों ने कहा कि दक्षिण कश्मीर में बन रही आपात हवाईपट्टी और लद्दाख में जारी गतिरोध के बीच कोई संबंध नहीं है।

एक रक्षा अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यहां कहा, ” इस परियोजना का निर्माण भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण कर रहा है और पिछले साल से ही इसकी योजना बनाई गई थी। इसका लद्दाख मसले से कोई लेना-देना नहीं है।” उन्होंने कहा कि आपातकालीन हवाई पट्टी परिचालन आवश्यकताओं का हिस्सा है और ऐसी ही पट्टियां देश के कई हिस्सों में बनायी जा रही हैं।