Corona Cases in India : Less than 45 thousand new corona cases reported in the country in the last 24 hours, 911 people died
Representative Photo

    Loading

    नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Coronavirus Pandemic) की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। देश में पिछले 24 घंटे के भीतर 41 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। यह मामले पहले 40 हजार तक स्थिर थे लेकिन अब बढ़ गए हैं। देश के 13 राज्यों में संक्रमण बढ़ा है। जिसके कारण सवाल उठ रहा है कि क्या ये कोरोना की तीसरी लहर (Corona 3rd Wave) की आहट है। 

    ज्ञात हो कि देश में कोरोना की दूसरी लहर के बाद सीरो सर्वे में लगभग 68 प्रतिशत लोगों में एंटीबॉडी मिली है। जिसमें कोविड वैक्सीन लगवा चुके लोगों का भी समावेश है। साथ ही भारत के 13 राज्यों में संक्रमण बढ़ने का रुझान भी मिल रहा है। केरल, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, ओडिशा सहित कई ऐसे राज्य हैं जहां रोजाना कोविड मामलों की दर अधिक है। 

    वहीं एक रिपोर्ट में यह भी कहा जा रहा है कि देश में करीब 40 करोड़ लोगों को अभी भी कोविड से खतरा है। देश में इस महीने की शुरूआत में कई राज्यों में मामले कम हुए थे। लेकिन अब धीरे-धीरे बढ़ने लगे हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर केरल में 17,481, महाराष्ट्र में 8,159, आंध्र प्रदेश में 2,527, ओडिशा में 1,927 और तमिलनाडू में 1 हजार 891 नए मामले दर्ज हुए हैं।

    उल्लेखनीय है कि केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड के 41,383 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 3,12,57,720 हो गई है। साथ ही 507 नई मौतों के बाद कुल मौतों का आंकड़ा 4,18,987 पहुंच गया है। देश में मौजूदा समय में कोरोना के 4,09,394 सक्रिय मामले हैं।