corona

    Loading

    नई दिल्ली: भारत में कोरोना (Coronavirus Pandemic) का प्रकोप थमने के कोई आसार नजर नहीं आ रहे हैं। कोविड-19 (COVID-19) से संक्रमित मामले लगातार बढ़ रहे हैं। इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। बताना चाहते हैं कि पिछले 24 घंटे के भीतर कोविड के 3 लाख 32 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्य 24 लाख के पार चली गई है। साथ ही 2250 लोगों की कोरोना की चपेट में आने से मौत हुई है।

    ज्ञात हो कि केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटे के भीतर भारत में कोरोना के 3 लाख 32 हजार 503 नए केस आए हैं। फिलहाल देश में कोरोना के 24 लाख 21 हजार से अधिक सक्रिय केस हैं। जबकि रिकवर हुए मरीजों का प्रतिशत 84 हो गया है। वहीं कोरोना से मरने वालों की संख्या 1 लाख 86 हजार 928 पहुंच गई है।  

    गौर हो कि भारत में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,62,57,309 पहुंच गया है। राहत की बात यह है कि अब तक कोरोना का इलाज कराकर 1,36,41,606 लोग ठीक हुए हैं।  महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान सहित कई राज्यों में कोरोना का तांडव देखने को मिल रहा है। संक्रमित मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है। 

    वहीं दूसरी तरफ कोरोना की चेन तोड़ने के मद्देनजर महाराष्ट्र में लगाई गई कड़ी पाबंदियों के बावजूद संक्रमित मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के भीतर 67 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। इससे पहले गुरूवार को कोविड संक्रमण के 67,013 नए केस दर्ज हुए थे। जबकि 568 लोगों की जान गई थी।